Why I.T.I. ?
1.आईटीआई कोर्स चुनना
अपनी रूचि के अनुसार सही ट्रेड चुनें:-
प्रमुख ट्रेड :- इलेक्ट्रीशियन, फीटर , इलेक्ट्रॉनिक्स मैकेनिक, वायरमेन
2.अवधि
: आईटीआई कोर्स की अवधि 2 वर्ष की है जो NCVT द्वारा मान्यता प्राप्त संस्थान से करें
3.कौशल विकास
: प्रैक्टिकल व थ्योरी का सही संतुलन
: पूर्णतया अनुशासन के साथ प्रशिक्षण
4.उच्च शिक्षा के विकल्प
(a) डिप्लोमा इन इंजीनियरिंग:- आईटीआई के बाद आप सीधे पॉलिटेक्निक डिप्लोमा के दूसरे वर्ष में प्रवेश ले सकते है। यह
तकनीकि ज्ञान को और गहरा करेगा।
प्रमुख क्षेत्रों में डिप्लोमा:- इलेक्ट्रिकल, मैकेनिकल, इलेक्ट्रॉनिक इंजीनियरिंग
2.अप्रेन्टिसशिप
: सरकारी व निजी क्षेत्र में अप्रेन्टिसशिप के लिये आवेदन कर सकते है।
: आपको स्टाइपेंड और प्रैक्टिकल अनुभव मिलेगा।
: विभिन्न क्षेत्रों में अप्रेन्टिसशिप-रेलवे, बिजली बोर्ड, सार्वजनिक उपक्रम
3. सरकारी नौकरी के विकल्प
(a) रेलवे
: टेक्नीशियन और असिस्टेंट लोको पायलट के पद
: रेलवे RRB ग्रुप D और ग्रुप C के लिये आवेदन कर सकते है।
(b) PSU जॉब
: NTPC,BHEL, ONGC, SAIL जैसी कम्पनियो में तकनीकि पद।
: आईटीआई होल्डर के लिये नियमित भर्तियाँ होती है।
© डिफेन्स (Army, Navy, Airforce)
: ट्रेडमेन या तकनीकि पदों पर काम करें।
:अग्निवीर भर्ती में विशेष बोनस
(d) राज्य बिजली विभाग
: लाइनमैन, तकनीशियन जैसे पदों पर आवेदन कर सकते है।
4. प्राइवेट सेक्टर में रोजगार
विभिन्न इंडस्ट्रीज(मैन्युफैक्चरिंग, ऑटोमोबाइल,इलेक्ट्रिकल) में जॉब के अवसर
कम्पनियाँ जैसे:- L & T, टाटा मोटर्स, महिंद्रा, अशोक लीलैंड, कैयर्न, JSW, सुजलोन, रिलायन्स
भविष्य की तकनीकें:-
: सोलर पैनल इन्सटॉलेशन
: IoT आधारित स्मार्ट होम सिस्टम
5.खुद का व्यवसाय
(a) इलेक्ट्रिकल सेवाएँ
: घरेलू और इंडस्ट्रियल प्रोजेक्ट में इलेक्ट्रिकल इन्सटॉलेशन
(b) वर्कशॉप खोले
: अपने ट्रेड के आधार पर रिपेयरिंग और मैन्युफैक्चरिंग शुरू करें।
(c) कॉन्ट्रैक्ट बिजनेस
: बिजली, प्लंबिंग और निर्माण से सम्बंधित ठेके ले।
तकनीकि शिक्षा और आईटीआई का भविष्य
1.तकनीकि शिक्षा के क्षेत्र में मांग दिन -ब-दिन बढ़ रही है।
2.यदि आप अपने कौशल को अपग्रेड करते है तो आपकी सैलरी और कैरियर ग्रोथ निश्चित है।
3.आत्मनिर्भर भारत, मेक इन इंडिया जैसी योजनाएं तकनीकि विशेषज्ञ के लिये बेहतर अवसर ला रही है।
विशेष :- 10वीं पास विद्यार्थी आईटीआई के साथ-साथ 12वीं विज्ञान वर्ग में माध्यमिक शिक्षा बोर्ड अजमेर से उत्तीर्ण करें,इसके लिये अतिरिक्त कोई फीस नहीं लगेगी केवल बोर्ड का अंग्रेजी का एक पेपर देना होगा।