Thar Pvt.Industrial Training Institute
(Affiliation to NCVT Ministry of skill development & Entrepreneurship Development Govt. of India) Administered by Directorate of Technical Education Govt. of Rajasthan, Jodhpur (Rajasthan)
Updates
Welcome in THAR prive I.T.I. Dhorimana.Admission start for session july 2025-27.for admission contact:-9587046709,9462307085

Fitter

Fitter (फिटर)

कोर्स अवधि: 2 वर्ष 
योग्यता: 10वीं पास जिसमें एक विषय गणित अनिवार्य रूप से हो (किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से )
प्रवेश आयु सीमा: 14 वर्ष से ऊपर
सीट संख्या: 60
एनसीवीटी से मान्यता प्राप्त

कोर्स विवरण:

 

सामान्य भाषा मे फिटर वो व्यक्ति होता है जो किसी भी चीज़ को जोड़ने का कार्य करता है। फिटर उस व्यक्ति को कहते है जो किसी धातु के हिस्सों को मशीन या किसी विशेष जगह पर फिट करने में सक्षम होता है। वह धातु के हिस्सों को मशीन में फिट करके मशीन को संचालित करने योग्य बनाता है। इस पाठ्यक्रम के अंतर्गत लोहे की कटिंग, वेल्डिंग, बाइंडिंग, चूड़ी काटना,लेथ मशीन,ड्रिल मशीन इत्यादि में कार्य करने का प्रशिक्षण दिया जाता है ।

बुनियादी योग्यता (Basic Qualification)


Fitter ट्रेड में विद्यार्थियों को मशीनों के पार्ट्स की फिटिंग, असेंबलिंग, इंस्टॉलेशन और मरम्मत की ट्रेनिंग दी जाती है। यह एक कोर मैकेनिकल ट्रेड है जो मैन्युफैक्चरिंग, प्रोडक्शन और मेंटेनेंस इंडस्ट्रीज में काफी मांग में है।

प्रशिक्षण के मुख्य बिंदु:

फिटर टूल्स और इक्विपमेंट का उपयोग
मेटल कटिंग, ड्रिलिंग, ग्राइंडिंग
मशीन असेंबली और मेंटेनेंस
गैस वर्क और वेल्डिंग का आधारभूत ज्ञान
इंजीनियरिंग ड्राइंग और मेज़रमेंट
इंडस्ट्रियल सेफ्टी और हाउसकीपिंग

रोजगार के अवसर:

रेलवे, डिफेंस, BHEL, NTPC जैसी सरकारी कंपनियों में
प्राइवेट मैन्युफैक्चरिंग कंपनियाँ
इंडस्ट्रियल वर्कशॉप और ऑटोमोबाइल सेक्टर
मशीनरी इंस्टॉलेशन और मेंटेनेंस फील्ड


स्वयं का वर्कशॉप या बिजनेस शुरू करने का मौका

  • जनरल फिटर
  • निर्माण फिटर (वेल्डर)
  • पाइप फिटर (प्लम्बर)
  • रखरखाव फिटर
  • डाई फिटर
  • लेथ मशीन ऑपरेटर
  • ड्रिल मशीन ऑपरेटर
  • ग्राइंडर मशीन ऑपरेटर